पाकिस्तान। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ की और 3-4 मील अंदर घुस आये। भारतीय वायु सेना के विमानों ने खाली इलाकों में बम गिराये। जिसका कोई असर नहीं हुआ। ना तो कोई बिल्डिंग तबाह हुई और ना ही किसी तरह की जनहानि हुई।
पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया है. भारतीय वायु सेना ने PoK में बालाकोट और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों पर एक हजार बम गिराये। सूत्रों का कहना है कि हमले में 300 आतंकी मारे गये हैं। वहीं, पाकिस्तान इस कार्रवाई को सिरे से नकार रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ की और 3-4 मील अंदर घुस आये। भारतीय वायु सेना के विमानों ने खाली इलाकों में बम गिराए, जिसका कोई असर नहीं हुआ। ना तो कोई बिल्डिंग तबाह हुई और ना ही किसी तरह की जनहानि हुई।
खाली जगह में बम गिराया
एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के खाली इलाकों में बम गिराये। जब पाकिस्तानी सेना ने उन पर गोले दागे तो भारतीय विमान वापस लौट गये। बालाकोट में एक भारतीय बम मिला जो पहाड़ों में गिरा।
21 मिनट में गिराये एक हजार बम
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमानों ने 21 मिनट तक बम गिराये। भारत ने लेजर गाइडेड मिसाइल से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत के ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास जैश के 13 ठिकानों की जानकारी थी जिन्हें तबाह कर दिया गया।