आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। देवघर जिला के विभिन्न लोगों से तकरीबन 3.15 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी जसीडीह थानांतर्गत कजरिया कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार और उसकी पत्नी शिवानी को पिछले दिनों मेरठ में गिरफ्तार किया गया था। देवघर पुलिस की गिरफ्त में आये इस दंपती को मेरठ से ट्रांजिट रिमांड पर देवघर लाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के मेरठ में होने के संबंध में देवघर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद तकनीकी टीम की मदद से इनकी गिरफ्तारी हुई है। ज्ञात हो कि श्याम गृह लघु उद्योग के नाम पर लाखों रुपये की जालसाजी करने के मामले में आरोपी दंपती के विरुद्ध देवघर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। इसके अलावा विलियम्स टाउन निवासी सुदीप कुमार से 35 लाख रुपये की ठगी, चांदपुर निवासी सुनील कुमार पोद्दार से 35 लाख रुपये की ठगी, भागलपुर के हंसराज विरल से 30 लाख रुपये की ठगी, कहलगांव, भागलपुर के राकेश रोशन से 20 लाख रुपये की ठगी, बिलासी टाउन के कौशल किशोर से 2 लाख रुपये की ठगी, बिलासी टाउन के दिवकान्त झा से जमीन के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी, झौंसगढ़ी के मणिशंकर केशरी से 11 लाख रुपये की ठगी, कतरास,धनबाद की निवासी विभा देवी से 1.60 लाख रुपये की ठगी समेत नौलखा देवघर के आरएस पांडेय से 15 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप इस दंपती पर है।
शैलेंद्र और उसकी पत्नी पर कंपनी खोलने और पार्टनरशिप का लालच देकर तकरीबन 3.15 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है।