बोकारो। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत सोमवार को पुस्तकालय मैदान, सेक्टर-5 में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार जन-जन की समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में सोमवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।

बाउरी ने कहा कि दिव्यांगता ईश्वर प्रदत्त है। दिव्यांगजनों से इंसानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि जहां दिव्यांगजन का एक अंग कमजोर होता है। वहीं उनका कोई एक अंग मजबूत होता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन पर एलिम्को एवं जिला प्रशासन की काफी सराहना की।

बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो एवं डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने भी संबोधित किया। इस तरह के आयोजन की काफी तारीफ की। उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से एलिम्को द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों के 3315 पूर्व चिह्नित लाभार्थियों को लगभग 254 लाख 54 हजार के 7644 सहायक यंत्र तथा उपकरण वितरित किये गये। जिसमें मुख्यत: 435 ट्राइसाइकिल, 460 फोल्डिंग व्हील चेयर, 03 सीपी चेयर, 306 बैशाखी, 1725 वांकिगं स्टीक, 07 ब्रेल किट, 24 ब्रेल केन, 16 रोलेटर, 2496 बीटीइ (कान की मशीन), 04 एडीएल किट, 04 सेल फोन, 76 एमएसआइडी किट, 05 स्मार्ट फोन, 23 स्मार्ट केन, 03 डेजी प्लेयर, 01 फोल्डिंग वॉकर, 191 टेट्रापोड, 793 चश्मा, 860 कृत्रिम दांत, 212 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल है।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मानव सेवा आश्रम के दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गान गाकर किया। साथ ही मंच संचालन चंद्रीमा रे एवं समारोह में एलिंको के उप प्रबंधक हरीश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम कार्यपालक दंडाधिकारी की देख-रेख में सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इस दौरान महापौर चास नगर निगम चास भोलू पासवान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, कार्यपालक पदाधिकारी प्रभाश दत्ता सहित जिला के अन्य पदाधिकारी एवं एलिंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version