श्रीनगर। भारतीय वायुसेना के पराक्रम से बौखलाये पाकिस्तान की तीन युद्धक विमानों ने बुधवार को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। उन्हें भारतीय सेना ने मुंंहतोड़ जवाब दिया। एक युद्धक विमान को मार गिराया गया, जबकि दो अन्य दुम दबा कर भाग निकले। भागने के दौरान उन्होंने कुछ बम भी गिराये। नौशेरा की लाम घाटी में पाकिस्तानी विमान के मार गिराये जाने के दौरान पैराशूट से एक पायलट उतरता भी दिखा। उसकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पाक विमानों को खदेड़ने के क्रम में भारत का एक मिग विमान क्रैश हो गया। उसका पायलट लापता है। इस बीच बड़गाम में भारत का एक एमआइ 17 हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गये।

पाकिस्तानी विमानों के घुसने के बाद से चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के सभी एयरपोर्ट से यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गयी है। भारत के सभी एयरबेस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है।

उधर कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कम से कम दर्जन भर जगहों पर फायरिंग हो रही है। इसके जवाब में देर रात भारतीय सेना ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। उसके कई सैनिक मारे गये। भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए। पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे। पाक सैनिक गांववालों को ढाल बना कर फायरिंग कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी। भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर चौबीसों घंटे चौकसी बरत रहे हैं।

शोपियां में मुठभेड़, जैश के दो आतंकी ढेर
इस बीच कश्मीर में शोपियां जिले के मिमेंदर में सुरक्षा बलों ने जैश के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के सर्च आॅपरेशन शुरू किया था। उधर, कोलकाता एसटीएफ और मुर्शिदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमात-उद-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विस्फोटक बरामद किया गया है।

एक्शन में भारत सरकार
पाकिस्तानी विमानों के भारतीय सीमा में घुसने से पैदा हुई स्थिति के बाद भारत सरकार एक्शन में है। प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एजेंसियों के उच्चाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, रॉ चीफ, गृह सचिव राजीव गौबा और आला अफसरों की बैठक बुलायी और स्थिति की समीक्षा की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर अमेरिकी नेवी सील्स पाक के एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकते हैं, तो आज कुछ भी संभव है।

पीएम आवास पर बैठक के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ बैठक की। इसमें सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गयी और सशस्त्र बलों के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version