रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की जनता ने वर्ष 2014 में एक गरीब परिवार में जन्मे बेटा नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत का प्रधानमंत्री बनाया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं बनी हैं, सभी योजनाएं गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के सर्वांगीण विकास को फोकस करते हुए बनायी गयी हैं।
केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ही देश में महिलाओं और बेटियों को सम्मान मिला। देशभर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाने का कार्य, प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि कई महत्वाकांक्षी योजनाएं देशभर में चलायी गयीं। पिछले साढेÞ चार वर्षों में झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री शनिवार को खेलगांव में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण देश को नुकसान पहुंचा है। आम जनता को भ्रमित करनेवाले लोगों से बचने की जरूरत है।
सीएम ने 14 साल बनाम चार साल की उपलब्धियां बतायीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब महिलाएं सशक्त और समृद्धशाली बनेंगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना का संचालन किया। झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस योजना को पूरे राज्य में मिशन मोड पर लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 तक झारखंड के 68 लाख परिवार में से मात्र 16 लाख 50 हजार परिवारों तक ही गैस सिलेंडर उपलब्ध था। वर्तमान समय में राज्य में 50 लाख परिवारों तक गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध है। सीएम ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां पर लाभुकों को गैस सिलेंडर के साथ साथ पहली रिफिलिंग एवं चूल्हा नि:शुल्क वितरण किया गया है।
राशनकार्डधारी परिवार की महिला को उज्ज्वला का लाभ : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उज्ज्वला योजना के संचालन में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है। महिलाओं को धुआं से मुक्ति दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता है। अब इस योजना के तहत वैसे सभी राशन कार्डधारी परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास पहले से कोई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। इस योजना का लाभ परिवार की महिलाओं के नाम पर ही लिया जा सकेगा। नवंबर 2019 तक राज्यभर में शेष बचे 14 लाख परिवार को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।