नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर जवाबी कार्रवाई को लेकर मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अगुआई में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि सभी पार्टियों ने सुरक्षाबलों की तारीफ की और सरकार के एंटी टेरर आपरेशन का समर्थन किया। सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई की जानकारी सभी नेताओं को दी गयी। बताया गया कि यह एंटी-टेरर आपरेशन था, मिलिट्री आपरेशन नहीं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि सभी पार्टियों ने सुरक्षा बलों की तारीफ की और सरकार के एंटी टेरर आपरेशन का समर्थन किया है।

सुषमा स्वराज ने नेताओं को बताया कि इंडियन फोर्स के एयर स्ट्राइक को लेकर यूएस सेक्रेटरी आॅफ स्टेट माइकल पोंपियो से बातचीत हुई थी। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हम सुरक्षाबलों के प्रयास की सराहना करते हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम उन्हें हमेशा समर्थन देंगे। एक और अच्छी बात यह है कि क्लीन आपरेशन था, जिसमें विशेष रूप से आतंकवादियों और उनके कैंप को निशाना बनाया गया। जवाहरलाल नेहरू भवन में बुलायी गयी इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तीव्र और सटीक हवाई हमला करके नष्ट कर दिया। इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक और बड़े कमांडर मारे गये। उन्होंने कहा, विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि जैश-ए-मोहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में दूसरा आत्मघाती हमला करने के प्रयास में है और इसके लिए फिदायीन जेहादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आसन्न खतरे के मद्देनजर, यह हमला जरूरी हो गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version