- भारत ने सुरक्षित लौटाने को कहा
नयी दिल्ली। पाकिस्तान में एक्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान क्रैश कर गया। उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान ने कैद कर लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए पाकिस्तान से पायलट को सुरक्षित लौटाने को कहा है।
भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि भारत के दो पायलट उसके कब्जे में है। बाद में एक पायलट के कब्जे में होने की बात कही गयी। पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें एक पायलट कहते दिख रहे हैं- मैं विंग कमांडर अभिनंदन, मैं भारतीय वायु सेना का आॅफिसर हूं। मेरा सर्विस नंबर 27 981 है। उनके हाथ में चाय की प्याली दिख रही है और वह पूरी तरह प्रसन्न दिख रहे हैं।