अहमदाबाद: नमस्ते इंडिया…मेरे लिए यह शानदार अनुभव है। मैं आप सबका धन्यवाद करता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ये शब्द ही भारत में उनकी यात्रा की शुरुआत की कहानी बयां करने वाला है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने अपने भाषण में आतंकवाद, आर्थिक रिश्तों और धार्मिक सहिष्णुता पर बात की। ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बॉलीवुड, क्रिकेट पर भी बोला। ट्रंप ने कहा कि भारत हमेशा से उनके दिल में रहा है।
मोटेरा में अपने स्वागत से गदगद नजर आ रहे ट्रंप ने कहा कि वह इस स्टेडियम में 1.25 लाख लोगों की मौजूदगी से गदगद हैं। उन्होंने कहा कि वह इस स्वागत को हमेशा के लिए याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से उनके दिल में रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version