बेंगलुरु: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बेंगलुरु में आयोजित ऐंटी-सीएए रैली में एक चौंका देने वाली स्थिति का अचानक सामना करना पड़ गया। दरअसल, ओवैसी के मंच पर एक लड़की पहुंच गई और माइक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लग गई जिससे ओवैसी और आयोजकों के होश उड़ गए। पुलिस ने लड़की को फौरन हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले गई। वहीं, ओवैसी ने फौरन मंच से ही घटना की निंदा की।
ओवैसी बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में ऐंटी-सीएए रैली में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान वहां यह लड़की मौजूद थी जो स्टूडेंट लीडर बताई जा रही है। कार्यक्रम के बीच में ही वह मंच पर पहुंच गई और माइक पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। जैसे ही उसने माइक से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू किए ओवैसी ने खुद उसे रोकने की कोशिश की। लड़की माइक पर बोल रही थी, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद’ के बीच फर्क है…’ लेकिन इससे पहले ही वहां मौजूद आयोजकों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की। आखिरकार महिला पुलिसकर्मी उसे खींचकर नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गईं।