चांडिल/सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना कुकड़ू प्रखंड की लेटेमदा ग्राम पंचायत की है, जहाँ बीती रात एक विशालकाय जंगली हाथी ने गौरंग महतो उर्फ बुका महतो नामक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरंग महतो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ-साथ वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
परिजनों को मुआवजे का निर्देश घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो सक्रिय हुईं। उन्होंने तत्काल चांडिल रेंजर और फॉरेस्टर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। उपाध्यक्ष ने वन विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में डर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते इस टकराव ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। मधुश्री महतो ने विभाग को क्षेत्र में गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने और हाथियों की लोकेशन पर लगातार नजर रखने को कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही को देखते हुए लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

