सोल : कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप लगातार बढता ही जा रहा है। अब दक्षिण कोरिया में कोरोना के संक्रमण का मामला सामने आया है। कोरिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि की है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरिया सरकार ने एक तरकीब अपनाई है। यहां हर संक्रमित शख्स पर नजर बनाए रखे हुए है।
सरकार ने कोरोना से संक्रमित 29 लोगों के मोबाइल डेटा, क्रेडिट कार्ड के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कार्ड आदि डिटेल एकत्र किए हैं। इन सारी जानकारियों को स्वास्थ्य एवं वेलफेयर विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। ताकि देशभर के लोग जान पाएं कि संक्रमित लोग कौन-कौन हैं, जिससे वे इनके संपर्क में आने बच सकें। चीन के बाद दक्षिण कोरिया दूसरा एशियाई देश है जहां तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version