धनबाद। समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर सात जिला धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के अधीक्षकों के साथ जोनल स्तर की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संगठित अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा और दिशा निर्देश जारी किया गया।

बैठक के बाद पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि सातों जिलों के पुलिस काफी अच्छे ढंग से अपना काम कर रही है। काफी तेजी और ज्यादा मात्रा में मामलों का निष्पादन हो रहा है। साथ ही अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी तेजी से कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चतरा जिले में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की ओर से संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के आधार पर संगठित अपराध से जुड़े अन्य जिलों में संगठित अपराध से जुड़े सदस्यों की भी संपत्ति जब्त की जाएगी। इसे लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जो अपराधी जेल से बाहर हैं उनकी सूची तैयार कर उनपर पुलिस लगातार नजर रख रही है। साथ ही सीसीए के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, ताकि वो जेल से बाहर आकर पुनः किसी अपराध को अंजाम न दे सकें। इसके साथ ही जो अपराधी देश के बाहर बैठकर यहां अपने गुर्गों के जरिए अपराध को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, उन भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए भी कार्य जारी हैं, संबंधित एजेंसी से इस संबंध में लगातार बात चल रही है। जल्द ही देश के बाहर बैठे अपराधियों को भी पकड़कर जेल के भेजा जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version