नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पहली रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले बोले। पीएम पर सरकारी कंपनियों के बेचने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी तो ताजमहल तक को बेच सकते हैं। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जंगपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के किसी नेता ने पाकिस्तान में जाकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों में से किसी की भी दिलचस्पी युवाओं को रोजगार देने में नहीं है और उनका मकसद नफरत फैलाना है।
Previous Articleभारत में गूगल पे सर्विस डाउन
Next Article दिल्ली में BJP के पक्ष में बना माहौल: PM मोदी
Related Posts
Add A Comment