रांची। विधायक सरयू राय अब भाजपा आलाकमान को सच्चाई का आइना दिखायेंगे। इसे लेकर उन्होंने बीती रात ट्वीट किया। इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि लगता है प्रदेश भाजपा के नेताओं ने केंद्रीय आलाकमान को सच्चाई नहीं बतायी। शायद इसी कारण झाविमो के भाजपा में विलय को लेकर आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछली सरकार के प्रशंसा के पुल बांधे और कहा कि वह सरकार जनता के सपनों को पूरा कर रही है। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। पिछली सरकार में भारी गड़बड़ियां हुई हैं, जिन्हें आलाकमान से छुपाया गया है। सरयू राय ने कहा कि जनता के प्रतिनिधि होने के नाते उनका फर्ज बनता है कि भाजपा आलाकमान और खास तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को सच्चाई से अवगत कराऊं। इससे सरयू राय ने साफ संकेत दे दिया है कि वह अब पिछली सरकार में हुई गड़बड़ियों की जानकारी भाजपा आलाकमान तक पहुंचायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version