नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति को भारत ने दो टूक खारिज करते हुए कहा कि यह बेवजह है और अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है। इससे पहले चीन ने शाह के दौरे पर आपत्ति जताते हुए इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत का हमेशा से रुख रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है जिसे अलग नहीं किया जा सकता।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version