रांची : विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड की सियासत में नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं। कभी बीजेपी छोड़कर झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) बनाने वाले बाबूलाल मरांडी फिर से अपने घर लौटने जा रहे हैं। इस बात की मरांडी ने खुद तस्दीक की है। इस बार के विधानसभा चुनाव में जेवीएम ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बाबूलाल मरांडी ने आज पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई थी। जेवीएम के अध्यक्ष मरांडी ने मीडिया को बताया कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने बीजेपी में विलय को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 फरवरी को यहां प्रभात तारा मैदान में विलय समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से कुछ दिन पहले हुई मरांडी की मुलाकात के दौरान ही जेवीएम के विलय का रास्ता साफ हो गया था।

मरांडी ने यह भी कहा कि केंद्रीय समिति ने पार्टी विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के निष्कासन को भी मंजूरी दे दी। जेवीएम ने पिछले सप्ताह यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version