रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के बयान का स्वागत है, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक दल और झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय की घोषणा की है। कहा कि इस प्रस्ताव पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगा। स्वागत करनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, प्रिया सिंह, समीर उरांव, प्रणव वर्मा, महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, मंत्री मनोज सिंह, नवीन जयसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू, मुनेश्वर साहू, सरिता श्रीवास्तव, नूतन तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, मिस्फीका हसन, अनिल सिन्हा, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, संजय जयसवाल, तारिक इमरान आदि शामिल थे।
अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करेगी बीजेपी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि दीनदयाल जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के सदैव आग्रही रहे। उन्होंने कहा कि दलितए वंचित को विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर और उन्हें सम्मानजनक जीवन के अवसर प्रदान करके ही हम भारत को विश्वगुरु बना सकते हैं। आज बीजेपी की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अन्य प्रदेश की बीजेपी सरकारें इस दिशा में कार्यरत हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version