इटखोरी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में बंद हुए स्कूल जल्द खोले जायेंगे। इस ओर सरकार का ध्यान है। बंद पड़े स्कूलों की वजह से बहुत बातें उठती रही हैं। जगरनाथ महतो शनिवार को चतरा के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। मंत्री के साथ बरही से कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला भी थे। शिक्षा मंत्री ने पूर्व की सरकार पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने राज्य में विद्यालय बंद करवाये, उसकी सत्ता को राज्य की जनता ने बंद कर दियाण्। पारा शिक्षकों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सहानुभूति पूर्वक पारा शिक्षकों पर विचार कर रही है। उन्होंने सेवा शर्त नियमावली को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये हैं। जितना संभव होगा, सरकार पारा शिक्षकों को मदद करेगी, ताकि उनकी भी घर- गृहस्थी अच्छे तरीके से चल सके।
उन्होंने कहा कि फाइल लटकाने का काम इस सरकार में नहीं चलेगा। तुरंत और जनता के हित में फैसला लिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि इटखोरी के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को शीघ्र शुरू करने का प्रयास किया जायेगा। निर्माण के बाद यहां का औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अब तक क्यों बंद है, इसकी भी समीक्षा होगी। कांग्रेस के विधायक के साथ उन्होंने क्षेत्र की समस्या और शिक्षा की हालत पर भी भी चर्चा की। बताते चलें कि पिछली सरकार में राज्य के लगभग साढ़े छह हजार सरकारी स्कूलों का विलय कर दिया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और व्यवस्था को ठीक करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया था, लेकिन सरकार के इस फैसले पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version