दीपक सिंह
इचाक। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के द्वारा व्यवस्था के खिलाफ धरना देने और वार्डन पर आरोप लगाने का मामला सीधे सीएम दरबार पहुंच गया है। जिले के समाजसेवी डॉ आनंद कुमार शाही ने इस मामले को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के ट्विटर पर शेयर किया था। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएम ने रीट्वीट करते हुए डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह को जांच करने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने री-ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं स्वयं छात्राओं से मिल अपेक्षित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करुंगा।
क्या है मामला
छह फरवरी को कस्तूरबा की छात्राएं वार्डेन रेखा कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई थीं जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ था। मामले की जानकारी पाकर प्रमुख सरिता देवी और बीडीओ उषा मिंज कस्तूरबा पहुंच छात्राओं से बात की थी। छात्राओं ने वार्डन रेखा कुमारी को अविलंब बदलने, खाने में दो रोटियों से ज्यादा कभी नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसके अलावा आलू, पूड़ी, पापड़, अचार, नानवेज आइटम भी कभी कभार मिलने। पेंसिल, कॉपी, टूथपेस्ट, तेल, साबुन भी आधा अधूरा और मात्रा से बहुत कम मिलने की बात कही। बाल कोष की राशि वार्डन के पास रखने इसके अलावा खेल सामग्री नहीं मिलने, दूध की मात्रा कम और पानी मिला मिलने का भी आरोप लगाया था।
कस्तूरबा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का लिया गया जायजा, दिये गये कड़े निर्देश
हजारीबाग (आसिसं)। कस्तूरबा विद्यालय इचाक में अव्यवस्था के संबंध में मिली शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों का स्थल निरीक्षण कर विद्यालय में मुलभूत सुविधाओं व विद्यालय प्रशासन की गतिविधियों की जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों को मिलने वाले मुलभूत सुविधाओं में कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीं, शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कस्तूरबा विद्यालय के संचालन समिति के सदस्यों ने कस्तूरबा विद्यालयों में जाकर विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, उपलब्ध सुविधाओं एवं मानक के अनुरूप बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को बीडीओ बड़कागांव एवं केरेडारी सहित संबंधित अधिकारियों विद्यालय की बच्चियों से बात कर उनके मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मानक के अनुरूप भोजन, नाश्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पोशाक, शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस क्रम में विद्यालय के वार्डेन को आवश्यक व्यवस्था सहित बच्चियों के खान पान, रहन-सहन, व शैक्षणिक वातावरण दुरूस्त करने का कड़ा निर्देश देते हुए हिदायत दी गयी। साथ ही विद्यालय में किसी भी तरह की कमी पर प्रशासन को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया।
सीएम के ट्वीटर पर आजाद सिपाही की लगी है खबर
सीएम हेमंत के ट्वीटर पर आजाद सिपाही की खबर लगी है। समाजसेवी डॉ आनंद साही ने सीएम के ट्वीटर हैंडल पर आजाद सिपाही में इचाक कस्तूरबा से संबंधित छपी खबर को शेयर किया था। उसी खबर को रीट्वीट करते हुए सीएम ने जिले के डीसी को जांच का निर्देश दिया है। वहीं सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जायजा लेते हुए समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया है।