नई दिल्ली/नोएडा : रेलवे प्रशासन में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने ट्वीट कर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की बात कही। फौरन ट्रेन को दादरी (नोएडा) में रोक दिया गया और मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया। हालांकि कुछ देर बाद उस शख्स ने दोबारा ट्वीट करते हुए माफी मांग ली। उसने कहा कि तनाव में उसने बम वाली बात लिख दी थी।
Previous Articleकोरोना जान ले रहा, चीन को चिनफिंग की फिक्र
Next Article लोगों को भड़काकर दंगे करा रहा विपक्ष : शाह