पेइचिंग : जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस को देश के लिए सबसे बड़ी हेल्थ इमर्जेंसी बताया था और इसका इकॉनमी पर बड़ा असर होने को लेकर अपनी कम्युनिस्ट पार्टी को आगाह किया था। अब लग रहा है कि चिनफिंग की इस चेतावनी से उनकी पार्टी काफी ऐक्टिव हो गई है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी और पार्टी की छवि सुधारने में जुट गई है। आपको बता दें कि अकेले चीन में 2788 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है और 78,824 लोग इससे प्रभावित हैं।
रिपोर्ट की मानें तो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने कोरोना को लेकर व्हिसलब्लोअर्स को चुप करा दिया है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दबा दी हैं जिस कारण यह पूरे देश में फैल चुका है। सरकार जनता के गुस्से का सामना कर रही है। डूबती इमेज के बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने अपनी प्रॉपेगैंडा मशीन को काम पर लगा दिया है ताकि अपनी छवि सुधारी जा सके।