New Delhi : किसी कारीगर की मेहनत देखने अगर खुद पीएम पहुंच जाएं तो किसी कारीगार के लिए इससे अच्छा सरप्राइज और क्या हो सकता है। हुनर हाट में कारीगर अपने बीच पीएम मोदी को देखकर काफी उत्साहित नजर आया। पीएम मोदी ने इस दौरान लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज लंच में लिट्टी चोखा और गर्म चाय का आनंद लिया।’ पीएम मोदी ने एक-एक कर कई स्टॉल का दौरा किया और वहां के कारीगरों से बात की। इस दौरान कारीगरों, शिल्पकारों और खानसामे में काफी उत्साह था।
Previous Articleहिंदू लड़की की जबरन शादी अमान्य: पाक कोर्ट
Next Article ढुल्लू को गिरफ्तार करने गयी पुलिस का भारी विरोध