रांची. बरियातू पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मुस्तफा, आदिल गद्दी और एक अन्य का नाम शामिल है। आदिल गद्दी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की है।

फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि गिरफ्तार आदिल गद्दी को कुछ माह पहले लोडेड पिस्टल के साथ कचहरी स्थित कोर्ट परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद गद्दी अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक गिरोह बना लिया और लगातार बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version