धनबाद। गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत चल रहे बाघमारा के दबंग विधायक ढुल्लू महतो को चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। झारखंड के विभिन्न इलाकों के अलावा बंगाल, बिहार और दिल्ली गयी पुलिस टीमों को विधायक के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली गयी पुलिस टीम अब भी वहीं है।
कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चा
इस बीच ढुल्लू महतो के सोमवार को राज्य के बाहर किसी कोर्ट में सरेंडर किये जाने की चर्चा है। रविवार को धनबाद सिविल कोर्ट में इस बात की चर्चा थी कि ढुल्लू महतो अब सरेंडर करने के लिए अपने सलाहकारों से संपर्क कर रहे हैं। इस चर्चा के मद्देनजर पुलिस टीम चौकन्ना हो गयी है।
परिजनों और करीबियों पर शिकंजा
इस बीच पुलिस ने अब ढुल्लू महतो के परिजनों और करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने विधायक के बड़े भाई शरद महतो पर अपहरण के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है। विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के पति की शिकायत पर शरद महतो के साथ-साथ चुनचुन गुप्ता, भोला साव, चीकू सिंह और शिवजी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। इन सबके खिलाफ कतरास थाने में केस किया गया है। बाघमारा के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने प्राथमिकी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चुनचुन को नोटिस देकर थाने बुलाया गया था। पूछताछ में संतोषपूर्ण जवाब नहीं देने के कारण पुलिस ने चुनचुन को कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने चुनचुन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वारदात 19 फरवरी की है। प्राथमिकी के अनुसार कतरी नदी पुल के पास आरोपियों ने अपहरण करने का प्रयास किया था, लेकिन वह किसी तरह बच निकला।
अग्रिम जमानत के लिए एक और याचिका
इधर, बरोरा थाने में डोमन महतो के केस में भी आरोपी ढुल्लू महतो की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गयी है। इस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। डोमन महतो ने विधायक ढुल्लू महतो, अजय गोराई, बिट्टू सिंह, डंपी मंडल आदि के खिलाफ जमीन हड़पने की नीयत से दुकान में तोड़फोड़ करने, मारपीट करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version