रांची। आर-आर स्पोर्टिंग द्वारा वैद्यनाथ बाबूलाल, अपर बाजार में जय रातू रोड वाली मइया की भव्य शोभा यात्रा सोमवार को निकाली गयी। शोभा यात्रा में सम्मिलित माताओं, बहनों एवं भाइयों का फूल की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इसमें आरआर स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक विक्की यादव, अध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव मंदिर के पुजारी संतोष पाठक, सतीश पाठक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। हर साल की तरह समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल विगत दस वर्षों से जय रातू रोड वाली मइया समिति के द्वारा माता रानी का स्वागत के लिए तत्पर रहते हैं। इस कार्यक्रम में पवन शर्मा, रामस्वरूप बजाज, रामआवतार केडिया, राजेश साहू, मनीष अग्रवाल, सुनील कुमार, राजेश वर्मा, नरेश कुमार, प्रेमचंद चौधरी, अमित गुप्ता, रवि चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Previous Articleढुल्लू महतो के खिलाफ एक और याचिका दायर
Next Article सीएम हेमंत के आदेश पर टेंडर घोटाले की जांच शुरू
Related Posts
Add A Comment