Ranchi : प्रोजेक्ट भवन में शिक्षा और मद्य निषेद्य विभाग की समीक्षा की। यूं तो समीक्षा शिक्षा विभाग के हर योजना की हुई, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि स्कूलों में होने वाली किसी भी वर्ग की वार्षिक परीक्षा में स्कूल प्रबंधन छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोक सकता है, चाहे वह सीसीएल प्रबंधन का स्कूल हो या फिर किसी तरह का निजी स्कूल। ऐसी घटना की खबर मिलने पर सरकार की तरफ से स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हर हाल में 15 मार्च से पहले बच्चों को किताबें मिल जायेंगी। पारा टीचर पर नियमावली बन रही है, इसे बनाने में सभी की सहमति ली जा रही है। नियमावली जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगी। फाइल लटकाने वाली बीमारी इस बार नहीं होगी। राज्य में बंद स्कूलों को खुलवाने के लिए सभी जिलों के अधिकारी के साथ बैठक बुलायी जा रही है। बैठक में स्कूल खुलवाने पर निर्णय लिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version