माउंट माउंगानुई। भारत ने पांच टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया। माउंट माउंगानुई में मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। उसने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। भारत 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करनेवाला पहला देश बना। साथ ही टीम इंडिया पहली बार लगातार आठ मैच जीतने में सफल रही। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार छठे मैच में हारी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बना पायी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को हैमिल्टन में होगा।
विराट कोहली सबसे ज्यादा 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (नौ सीरीज) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने सात, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी ने छह और महेंद्र सिंह धोनी ने पांच द्विपक्षीय सीरीज जीते थे।
भारत ने तीसरी बार विदेश में सीरीज क्लीन स्वीप किया
भारत तीसरी बार विदेश में द्विपक्षीय सीरीज में सभी मैच जीतने में सफल रहा। उससे पहले उसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 और 2015-16 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से जीता था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 23 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गयी। उसने श्रीलंका की बराबरी की। बांग्लादेश की टीम 22 मैच हार चुकी है।
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने 88 रन की साझेदारी की
रोहित शर्मा ने 60 और लोकेश राहुल ने 45 रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने 33 और मनीष पांडेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुगलिन ने 2 विकेट लिये। रोहित 41 गेंद की पारी खेलने के बाद चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने अपने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। अब राहुल कप्तानी कर रहे हैं। रोहित और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे पांच रन बना कर कुगलिन की गेंद पर आउट हुए।
संजू सैमसन फिर फ्लॉप, मात्र दो रन बना कर हुए आउट
संजू सैमसन दो रन बना कर पेवेलियन लौटे। कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। सैमसन वापसी के बाद लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। वे चौथे टी-20 में आठ रन ही बना सके थे। उससे पहले जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने छह रन बनाये थे।
भारत सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता
सीरीज का पहला मैच आॅकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने रोमांचक लगातार दो छक्के लगा कर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जितायी थी, जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलायी थी।