रांची। रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मंगलवार को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मुलाकात की। मिलने के बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में अपने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की। कहा कि उनका स्वास्थ्य गिरा हुआ है। चेहरा उतरा हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। उनका बेहतर तरीके से स्वास्थ्य जांच हो और बढ़िया से खयाल रखा जाये।
बिहार की राजनीति पर लालू प्रसाद से हुई बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ जाना है और अपनी सरकार बनानी है। वहीं एनआरसी और सीएए के सवाल पर कहा कि हम लोग लगातार इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार का काला कानून है। इसका विरोध लगातार होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका गया है, उसी तरह बिहार में भी सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा। झारखंड जीत से इसका बिगुल फूंका जा चुका है। अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अर्जुन को मुकुट पहना दिये हैं, राजा घोषित कर दिये हैं। उसको आशीर्वाद दे दिये हैं।
इससे पहले पांच मिनट वार्ड में इंतजार करने के बाद तेजप्रताप को अपने पिता से मिलने अंदर जाने दिया गया। तेजप्रताप को 11.30 बजे ही पिता से मिलना था, लेकिन लालू प्रसाद के उठने में देरी के कारण तेज प्रताप को थोड़ी देर से मिलने जाने दिया गया। बताते चलें कि लालू प्रसाद से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है। इस दिन अधिक से अधिक तीन लोग मिल सकते हैं। तेजप्रताप जेल प्रबंधन से विशेष अनुमति लेकर अपने पिता से मिलने रिम्स पहुंचे थे। इस दौरान रिम्स में तेजप्रताप के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की की।
Previous Articleआरएसएस का समागम 20 को
Next Article लिम्का बुक में दर्ज कराया फर्जी रिकार्ड, हो जांच
Related Posts
Add A Comment