लगभग दो महीने से ज्यादा समय से किसान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भारी हंगामा हो चुका है। कई सेलिब्रिटी इस आंदोलन पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक रिपोर्ट शेयर की है। इसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा-‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? # किसान आंदोलन।’
रिहाना का यह तेजी से वायरल हो रहा हैं। कई यूजर्स इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिहाना के इस ट्वीट की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें खरी-खरी सुनाई है। कंगना ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।’
गौरतलब है कंगना रनौत शुरू से ही किसान आंदोलन के विरोध में हैं। ठीक इसके विपरीत प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांज, स्वरा भास्कर सहित तमाम सिलेब्स ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।