-मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के किंगान गांव के निकट रविवार देर रात एक वाहन के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस हादसे पर गहरा दुख जताया।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे के शिकार हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। इस घटना में घायल होने वाले भी जल्द स्‍वस्‍थ हों मेरी कामना है।
बता दें कि हादसा उस समय हुआ पपीते से लदा ट्रक पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। पांच मजदूरों की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version