बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों को बॉम्बे हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एक्टर की बहन मीतू और प्रियंका ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को खारिज करने की मांग की थी। वहीं इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मीतू सिंह के खिलाफ दायर याचिका को रद्द करने का फैसला सुनाया है जबकि प्रियंका के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को खारिज करने से इनकार कर दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अबतक अनसुलझी है। जहां एक तरफ एक्टर के घरवालों ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है तो वहीं रिया ने भी उनकी बहनों पर गलत दवाइयां देने का इल्जाम मढ़ा है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सितंबर महीने में सुशांत की बहनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिस पर अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए प्रियंका सिंह को तगड़ा झटका दे दिया है।
रिया चक्रवर्ती की तरफ से दायर की गई याचिका के बाद दिवंगत एक्टर की बहनों को गिरफ्तारी का डर सताने लगा था। जिसको देखते हुए प्रियंका और मीतू सिंह ने मिलकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक पिटीशन फाइल की और मामले की सुनवाई जल्द से जल्द करने की मांग की थी। सुशांत की बहनों ने याचिका दायर कर कहा था, ‘शिकायत पूरी तरह से डॉक्टर की लिखी दवाओं पर आधारित है, हमने कोई जुर्म नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर रिया की शिकायत को खारिज किया जाना चाहिए।’
वहीं, रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा थाने में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और RML अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। रिया ने आरोप लगाया था कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के कहने पर वो सुशांत को दवाई देती थी जिससे उन्हें पैनिक अटैक आया और उन्होंने सुसाइड कर लिया