झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की बजट तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के व्यय की समीक्षात्मक बैठक की। मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के बजट की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी बातो का भी ध्यान रखना है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में अग्निशामक की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आयुष काउंसिल तथा राज्य के आयुष आरोग्यशाला को सुदृढ़ करने का निर्देश दिए। मानव संसाधन के लिए चयनित एजेंसी के विस्तार पद्धति को खत्म करने का निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, रमेश घोलप, भुवनेश प्रताप सिंह, आसिफ इकराम, विद्या नन्द शर्मा पंकज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version