बोकारो समाहरणालय से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डायन कुप्रथा उन्मूलन के उद्देश्य से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया। जागरुकता रथ जिले के 11 परियोजना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि इस जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य ऑडियो-विजुअल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बताना कि डायन एक कुप्रथा है। यह एक सामाजिक कुरीति है। एक अपराध है। इससे लोग दूर रहें। डायन नहीं होती है। यह समाज द्वारा रचा गया एक स्वांग मात्र हैं। सभी का सम्मान के साथ अपना जीवन जीने का अधिकार है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीणा कुमारी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, सेविका और तेजस्विनी योजना के कर्मी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version