साहिबगंज जिले के चार मेडिकल के छात्र रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे हुए हैं। इनकी सुरक्षित वापसी को लेकर छात्रों के परिजन ने उपायुक्त के माध्यम से भारत सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगाई है। वहीं, दूसरी ओर साहिबगंज डीसी ने चारों छात्रों की फंसे होने की पुष्टि करते हुए भारत सरकार द्वारा छात्रों को पूरी सहायता पहुंचाने और इस विकट परिस्थिति में यूक्रेन से वापसी की रास्ता निकालने की बात बताई जा रही है। उपायुक्त साहिबगंज रामनिवास यादव ने बताया कि साहिबगंज जिले के चार मेडिकल के छात्र जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे इस युद्ध की घड़ी में फंसे हुए हैं इनकी परिजनों ने उन्हें सुरक्षित बचाने को लेकर शिकायत की है।
इसमें राजमहल के अशफाक अहमद, राधा नगर के मोहम्मद मसरूर अहमद, साहिबगंज के शिवकांत ओझा और तीनपहाड़ के फैजान अहमद शामिल है। सभी यूक्रेन के कीव शहर में फंसे हुए हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर यूक्रेन में फंसे शिव कांत ओझा के घर में बेचैनी छाई हुई है और मां भगवान के सामने बैठकर दिन रात प्रार्थना कर रही है श्रीकांत ओझा के पिता बताते हैं कि शिवकांत अभी किसी बंकर में छिप कर अपनी जान बचाई हुए हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार से हमारी गुहार है कि किसी प्रकार हमारे बच्चे को सुरक्षित घर तक पहुंचा दे। पूरा परिवार परेशान है।