पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के रूस के दौरे पर पहुंचने की खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि इमरान खान आज राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे और एस-400 मिसाइल की खरीदारी के बारे में बातचीत करेंगे। अखबारों का कहना है कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच गैस पाइपलाइन, ट्रांसपोर्ट, उड्डयन और दवा बनाने के साथ-साथ रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अखबारों ने विपक्षी दलों के जरिए इमरान खान सरकार की विदाई की तैयारियां जोर-शोर से शुरू किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि पीडीएम की बैठक में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के लीडर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाए जाने की खबरें चर्चा में हैं। अखबारों ने लिखा है कि 8 मार्च के बाद इमरान खान सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। अखबारों ने बताया है कि सत्ताधारी गठबंधन के 24 से अधिक सीनेटर और विधायकों के विपक्ष के साथ खड़े होने की खबरें हैं।
अखबारों ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए विपक्ष की तरफ से तीन पीटीआई सदस्यों को पैसों की ऑफर की गई है, जो कि शर्मनाक है। अखबारों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर आसिफ जरदारी और जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान के अध्यक्ष सिराजुल हक के साथ आज मुलाकात के जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने यूक्रेन विवाद के कारण 44 देशों के जरिए रूस पर और अधिक पाबंदियां लगाए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया कि रूस की सेना यूक्रेन पर हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नाटो ने 100 लड़ाकू जहाजों को अलर्ट पर रखा हैं। अखबारों ने यूक्रेन को अमेरिका के जरिए अलर्ट रहने और रूस के जरिए जल्द ही बड़ा हमला करने की खुफिया जानकारी देने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने यूक्रेन पर रूसी हमले के मद्देनजर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जरिए पेका एक्ट के तहत गिरफ्तारियों पर रोक लगाने की खबरें दी है। अखबारों ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक के निधन की खबर भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।
रोजनामा खबरें ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारतीय पत्रकार राना अय्यूब पर मुकदमा किए जाने की घटना को उन्हें प्रताड़ित किए जाने की संज्ञा दी है। अखबार ने लिखा है कि राना अय्यूब पर भारत में कई मुकदमे किए गए हैं और उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया गया है। अखबार ने एक और खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने अपने पति से किनारा कर लिया है। अखबार ने बताया है कि पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा से किनारा कर लिया था और अब उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला लिया है।
रोजनामा एक्सप्रेस ने एक खबर में बताया है कि बिहार के एक बैंक ने बुर्का पहनकर आई एक महिला को कैश देने से इनकार कर दिया गया। प्रभावित महिला ने मीडिया को बताया है कि वह कैश लेने बैंक गई तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने कहा कि जब तक वह हिजाब नहीं उतारेगी, उन्हें कैश नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारी ने अपने रवैये पर माफी मांग ली है। इधर, जब बैंक ने महिला के खानदान को उक्त कर्मचारी को सस्पेंड करने की खबर दी तो परिवार वालों ने मानवता के आधार पर ऐसा करने से मना कर दिया है।
रोजनामा दुनिया ने भी एक खबर बिहार से दी है, जिसमें बताया गया है कि हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों ने एक और मुसलमान को गाय के नाम पर पीट पीट कर कत्ल कर दिया है। अखबार ने बताया है कि बाद में इसकी लाश को पेट्रोल डाल कर जला कर एक गड्ढे में दफन भी कर दिया दिया गया है। अखबार ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में खलील आलम पर कुछ लोग लाठियों से हिंसा करते दिखाए गए हैं। अखबार का कहना है कि मीडिया के अनुसार यह घटना जिला समस्तीपुर की है।