झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं से जानकारी ली। जन-सुनवाई के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 50 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को मंत्री डॉ उरांव के समक्ष रखा। इस दौरान कई समस्याएं मौके पर ही निष्पादित की गयीं। कुछ समस्याओं का पत्राचार के माध्यम से समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार जनता की हर समस्याओं के निदान के लिए कटिबद्ध है।
जन-सुनवाई में खाद्य-आपूर्ति, वित्त विभाग के अलावा जमीन, आवासीय, जाति, आधार कार्ड, शिक्षा, व्यापार, रोजगार, आवास आदि क्षेत्र की समस्याएं लोग लेकर पहुंचे थे।