पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकासी की जा रही है। इस पर पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि शिकायत के बाद शहर की कई एटीएम पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में रविवार को देवांगना चौक के समीप टाइटेनियम होंडा शोरूम के सामने हिटाची एटीएम से पैसा निकालते दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
उक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध कोर्रा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित सुमन कुमार और आदर्श वर्मा थाना तेतुलमारी जिला धनबाद के पांडेडीह निवासी बताये गये हैं। पुलिस ने उनके पास से होंडा कंपनी की शाइन एसपी मोटरसाइकिल, ब्लेडनुमा आठ उपकरण, चोरी के 15 सौ रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।