-राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने ट्वीट कर दी जानकारी
अहमदाबाद/राजकोट। गुजरात के राजकोट के समीप रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने एक ट्वीट के अनुसार दोपहर 3.21 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप रिएक्टर स्केल पर दर्ज किया गया। हालांकि इससे नुकसान संबंधी कोई सूचना अभी कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप का केन्द्र राजकोट से 270 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम, 10 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया गया है।


साथ ही राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 117 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। इसका समय भी रविवार दोपहर 3.29 बजे दर्ज किया गया है। इसका केन्द्र जमीन के नीचे 98 किलोमीटर गहराई पर था।

इससे पूर्व गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में दो महीने से लोग भूकंप की दहशत के बीच जीने को विवश हैं। साबरकुंडला मीतीयाला क्षेत्र में पिछले एक महीने से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।23 फरवरी को सुबह 9 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके बाद इसी दिन मीतीयाला के समीप रात्रि 11.35 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके बाद 24 फरवरी को सुबह 11.50 बजे मीतीयाला में ही 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version