बोगोटा। अमेरिका और कनाडा के बाद अब कोलंबिया के हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध गुब्बारा दिखा है। कोलंबिया की वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है। वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन ने पहले ही इस बारे में आगाह किया था।
इस अधिकारी ने कहा कि हमारे सतर्क वायुसैनिक सोमवार को आसमान में संदिग्ध गुब्बारा देखते ही हरकत में आ गए। इसे देश के हवाई क्षेत्र में 55,000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया। देश के उत्तरी क्षेत्र के ऊपर यह गुब्बारा 25 समुद्री मील की औसत गति से आगे बढ़ रहा था।