देवघर। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रविवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर गोलीबारी की घटना पर दुःख जताते हुए मृत दोनों पुलिस जवानों के परिजनों को सांत्वना दी। कृषि मंत्री की उपस्थिति में ही दोनों जवानों के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस लाइन भेजा गया। स्थानीय पुलिस लाइन में दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद उन्हें साहिबगंज अपने घर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया जाएगा।

कृषि मंत्री ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी व सदर अस्पताल के डीएस डा प्रभात रंजन से भी इस मुद्दे पर बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट से भी घटना की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम गंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में शनिवार देर रात 12ः30 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मछली व्यवसाई सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस जवान शहीद हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version