मेदिनीनगर। हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से सजवन गांव के चार घर जल गए। परिवार बेघर हो गए, उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग उन्हें उचित मुआवजा का भुगतान करे।
उल्लेखनीय है कि 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार गिरने से रविवार की देर रात सजवन गांव के चार घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घर में रखा सभी सामान भी जलकर खाक हो गया था।
विधायक ने सोमवार को कहा कि रिहायशी इलाके के जर्जर विद्युत तार को बदलने और गाइड वायर लगाने का काम बिजली विभाग करे, जिससे आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सजवन गांव के चार घर जले, यह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। आज भी इस गांव में बांस पर 440 वोल्ट के तार लटके हैं। इसे तत्काल ठीक करने का निर्देश उन्होंने सहायक अभियंता को दिया है।
विधायक ने कहा कि गरीब लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा विभाग के पास कोई काम नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो विभाग के खिलाफ जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने का निर्देश उन्होंने दिया है। जल्द ही उपायुक्त से अग्नि पीड़ित परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग करेंगे। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ को जिला में रिपोर्ट भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर एनसीपी की टीम पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि सज्जू खान, पंचायत समिति सदस्य मनीष मेहता और मुखिया कुसुम देवी के द्वारा अग्नि पीड़ित लोगों की सहायता की सराहना की है।