इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अमेरिका द्विपक्षीय सैन्य और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के विभिन्न विकल्पों पर सोमवार को वाशिंगटन में वार्ता करेंगे। यह जानकारी विदेश विभाग ने एक बयान में दी है। इस बयान में कहा गया है कि जनवरी 2021 में पाकिस्तान में पहले दौर की वार्ता के बाद वाशिंगटन में सोमवार से गुरुवार तक चलने वाली रक्षा वार्ता का यह दूसरा दौर होगा।