कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस ने एक और बच्ची की जान ले ली है। इस वायरस से संक्रमित खड़गपुर की एक स्कूली छात्रा की गुरुवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मृत बच्ची का नाम उर्जस्वती रॉयचौधुरी (13) है। वह खड़गपुर की निवासी है। सांस लेने में तकलीफ के साथ 15 फरवरी को अस्पताल आने के बाद निमोनिया से पीड़ित उर्जस्वती को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। कई परीक्षण करने के बाद पता चला कि वह एडिनोवायरस से संक्रमित है। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही कोलकाता में एडिनोवायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर दस हो गई है।