रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शाही तैयारियां गई हैं। अधिवेशन में देशभर के दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का झलक दिखेगी। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए एक दर्जन छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की सूची नवा रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट को सौंपी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेफेयर रिसोर्ट में ही रुकेंगे।
नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा डोम लगभग तैयार कर लिए गए हैं। हर डोम एयरकंडीशंड है और इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है। इसके लिए एसी की पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं। थीम बेस्ड डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है। इसमें ढाई सौ नेता बैठ सकेंगे।
अधिवेशन स्थल पर सेंट्रली एयरकंडीशन विशाल डोम होगा। अधिवेशन के लिए डोम- 15 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में बनाये गए हैं। वीआइपी डोम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विशाल तस्वीरें लगेंगी। स्टेज पर हाथ से हाथ जोड़ो थीम का बोर्ड रहेगा।
यहां केटरिंग और डोम के लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं भोजन व्यवस्था के लिए छह अलग-अलग फर्मों को जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कोलकाता, दिल्ली और केरल के लगभग 500 रसोइयों की टीम 15 हजार लोगों का खाना पकाएंगे। कांटिनेंटल खाने के साथ छत्तीसगढ़ी पकवान की भी व्यवस्था की गई है ।
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए 30 चार्टर्ड फ्लाइट का आगमन माना एयरपोर्ट में होगा । गुरुवार को 10 विशेष विमानों से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आला पदाधिकारी पहुंच रहे हैं। माना एयरपोर्ट में विशेष विमानों की आवाजाही तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगी। निजी विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी गई है।