हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में सोमवार को हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। एलएलबी परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा तो उसे देख सब हैरत में पड़ गए।उधर सजी-धजी दुल्हन कॉलेज के बाहर फूलों से सजी कार में बैठी दूल्हे का इंतजार करती रही।

गाजीवाली श्यामपुर निवासी तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण की शादी हरियाणा की युवती से हुई लेकिन शादी की रस्मों के दिन ही उसकी एलएलबी की परीक्षा भी थी। इसलिए दूल्हा शादी होते पहले तुरंत दुल्हन के साथ पहले कॉलेज पहुंचा और परीक्षा में सम्मिलित हुआ। परीक्षा खत्म होने तक उसकी दुल्हन बाहर गाड़ी में ही परिवार वालों के साथ उसका इंतजार करती रही।

दूल्हे तरुण का कहना है कि मेरी शादी रविवार रात हरियाणा में हुई थी लेकिन परीक्षा भी जरूरी थी इसलिए वहां से सीधे परीक्षा देने हरिद्वार पहुंच गए। परीक्षा के बाद हम अपने रीति रिवाज पूरे करेंगे।उसने बताया दूल्हे की पोशाक में अजीब लग रहा था, लेकिन परीक्षा पहले है,इसलिये समय ना होने के कारण दूल्हे की पोशाक में ही जाना पड़ा।

दो घंटे चली परीक्षा में मेरी दुल्हन मेरा इंतजार करती रही। अपने वैवाहिक जीवन के साथ भविष्य को भी प्राथमिकता दिए जाने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने छात्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर तरुण परीक्षा छोड़ देता तो उसका एक साल खराब हो जाता। उन्होंने कहा कि छात्र ने अपने करियर को देखते हुए सही निर्णय लिया। यूनिफॉर्म में न पहुंचने पर पहले उन्होंने दूल्हे की पोशाक में ही परीक्षा देने की अनुमति भी ली थी। छात्र के भविष्य को देखते हुए उसे परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version