प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी देवघर में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धारा-144 लगाना तथा बिना शिवरात्रि महोत्सव समिति की सहमति के जिला प्रशासन रुट कैसे तय कर सकता है। बाबूलाल मरांडी ने इसे तानाशाही करार देते हुए कहा कि यदि प्रशासन नहीं संभला तो मैं भगवान शिव के लिए आमरण अनशन भी कर सकता हूं।