अररिया। अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में बारात लेकर लौट रही एक कार सोमवार सुबह ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि रानीगंज के परमानंदपुर के रहने वाले राजेंद्र बैठा के पुत्र सुनील की शादी रविवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में थी। सोमवार को बारात लौटने के दौरान सुबह छह बजे के करीब आरएस ओपी क्षेत्र के गिदरिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मधेपुरा के पूर्व जिला परिषद सदस्य 60 वर्षीय नेपाली रजक और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 60 वर्षीय हरदेव बैठा के रूप में हुई हैं। वहीं कार चालक दयानंद रजक, कमलानंद यादव, गौरव कुमार, विनोद यादव और मुन्ना ठाकुर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पूर्णिया में किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version