आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गुरुवार को झामुमो के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा और सिसई विधायक प्रो जिगा सुसारण होरो ने आदिवासी महारैली का आयोजन किया। रांची के एचइसी जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) धुर्वा में आयोजित इस महारैली में आदिवासी मुद्दे से जुड़ी 16 सूत्री मांग रखे जाने की बात कही गयी। जिसमे बड़ी संख्या में लोहरदगा, गुमला, खूंटी, तमाड़, बुंडू, चाईबासा संथाल परगना से आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में चमरा लिंडा के साथ झामुमो के सिसई विधायक प्रो. जिगा सुसारण होरो भी शामिल हुए।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना है कि अगर सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन देखने को मिलेगा । वक्ताओं ने सीएनटी एसपीटी एक्ट लागू करने, नियोजन नीति बनाने सहित कई मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला है। जिसमें लाखों की संख्या में आदिवासियों ने भाग लिया।
आदिवासी अधिकार महारैली में चमरा लिंडा ने कहा : सरना धर्म कोड लागू नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
Related Posts
Add A Comment