रांची। नीरज सिन्हा के रिटायर होने एवं स्वत: पद त्याग देने के बाद से झारखंड में डीजीपी का पद खाली है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में यूपीएससी द्वारा चुन कर भेजे गये तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाना है। इस नियुक्ति को लटका कर एवं इतने महत्व के संवेदनशील पद को खाली रख कर मुख्यमंत्री जी घोर असंवैधानिक काम कर रहे हैं। इससे गलत मैसेज जा रहा है और किस्सा कुर्सी का को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। ये राज्य की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। हेमंत सोरेन जी, इस पद का मजाक मत बनाइए। जिसे भी बनाना हो तुरंत बनाइये और कयासों पर विराम लगाइये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version