जैसे-जैसे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वैसे ही समय-समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबरें भी आती रहती हैं। आपने कई ओला कंपनी के स्कूटरों में आग लगने की ख़बरें सुनी होंगी लेकिन अब एथर की गाड़ियों में भी आग लग रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के बाद हुए नुकसान को दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया स्कूटर एथर कंपनी का है और इसका पिछला हिस्सा आग लगने के कारण पूरी तरह खराब हो गया है। हालांकि आगे की ओर से स्कूटर सुरक्षित रहा।
Our official statement on the recent incident. pic.twitter.com/6Rsdx9ukoR
— Ather Energy (@atherenergy) February 8, 2023
आग लगने के हादसे के बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कंपनी की ओर से भी मामले पर बयान जारी किया गया। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें हाल में ही एक स्कूटर के साथ हादसे की जानकारी मिली है। कंपनी के मुताबिक जिस स्कूटर में आग लगी थी उसका असली कारण वायरिंग हॉर्नेस असेंबली थी। मोटर कंट्रोलर के कनेक्टर्स में से एक को गलत तरीके से टॉर्क किया गया था। इससे कंट्रोलर टर्मिनल के चारों ओर स्पार्किंग हुई। हमारे सेफ्टी सिस्टम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पावर सप्लाई को तुरंत बंद किया जिससे हादसे पर काबू पाने में मदद मिली।
कंपनी ने यह भी बताया कि हादसे में बीएमएस और डैशबोर्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम साफ करना चाहते हैं कि बैटरी थर्मल का इस हादसे से को संबंध नहीं है। किसी भी स्कूटर की डिलीवरी से पहले हमारी टीम अच्छे से चेकिंग करती है। हमारे बैटरी पैक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह ग्लोबल स्तर के स्टैंडर्ड को मैच कर सकें।
कंपनी ने माना कि यह मानवीय गलती थी और हमने तब से अपने निर्माण कार्यों और उपकरणों को अपग्रेड किया है। भविष्य में ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को लाया गया है।